Friday 28 August 2015

रक्षाबंधन (29.08.2015) पर राखी बांधने का समय​

श्रावण शुक्ल पूर्णिमा शनिवार दिनांक २९.०८.२०१५ ई. को रक्षाबंधन है । इस दिन पूर्णिमा तिथि रात्रि १२ बजकर ०५ मिनट तक होने से रक्षाबंधन का त्यौहार पूरे दिन मनाया जा सकेगा किन्तु शास्त्रानुसार रक्षाबंधन में भद्रा टाली जाती है, जि इस दिन दोपहर १ बजकर ५२ मिनट तक है । अतः राखी बांधने का श्रेष्ठ समय दोपहर बाद १:५२ बजे से सायं ५:१२ बजे तक चर​- लाभ व अमृत के चौघड़िये में रहेगा ।

विशेष​- भद्रा व चौघड़ियों का समय जयपुर के अक्षांश व रेखांश पर आधारित है, अतः स्थानीय पंचांग से अवश्य मिलान कर लेवें ।

आप सभी को श्रावणी पर्व - रक्षाबंधन की अनन्त शुभकामनाएं... _/\_


No comments:

Post a Comment